Tuesday, April 1, 2025

इस देश में 200, 500 और 2000 रुपये के भारतीय करेंसी पर लगा बैन

देश में नोट बंदी के दौरान 500 और 1000 रुपये के नोट को लेकर जिस तरह कोहराम मचा था ठीक उसी तरह पड़ोसी देश नेपाल ने भारतीय नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया. नेपाल ने 100 रुपये के ऊपर के भारतीय नोटों के चलन पर रोक लगा दी है.

नोट बंदी के दो साल बाद नेपाल सरकार ने 100 रुपये से अधिक के भारतीय मुद्रा के चलन पर रोक लगा दी है. नेपाल कैबिनेट ने तत्काल प्रभाव से इस आदेश को लागू करने का आदेश दिया है. नेपाल सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे अब 100 रुपये से ज्यादा के भारतीय नोट 200, 500 और 2000 रुपये का नोट ना रखें. नेपाल में भारतीय करंसी सिर्फ 100 रुपये तक के मान्य होंगे.

ये भी पढ़ें: LIVE UPADTE: अशोक गहलोत के सिर सजेगा राजस्थान का ताज, डिप्टी सीएम होंगे पायलट, थोड़ी देर में ऐलान!

नेपाल सरकार का फैसला

8 नवंबर 2016 को भारत में 500, 1000 रुपये के नोट को चलन के बाहर करने के बाद पड़ोसी देश नेपाल में नोटबंदी के दौरान बड़ी मात्रा में 500-1000 के पुराने नोट मिले थे. नोट बंदी के बाद नेपाली बैंकों में सैकड़ो करोड़ो नोट नोटबंदी में फसें रह गए थे जो वापस नहीं हो पाए थे. नेपाल ने ये कदम भारत में नोटबंदी के दौरान बंद हुई 500-1000 के पुराने नोट बड़ी मात्रा में फंस गए थे. जिसके कारण नेपाल सरकार भविष्य में किसी प्रकार की राजनीतिक उलट फेर को देखते हुए इस तरह का फैसला लिया है. यही वजह है कि तत्काल प्रभाव से 200, 500 और 2000 के भारतीय नोटों के चलन पर रोक लगा कर जनता से सहयोग मांगा है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles