Mongolia: केंद्रीय रक्षा मंत्री का मंगोलिया दौरे, प्रेसिडेंट खुरेलसुख ने भेंट में दिया घोड़ा

Mongolia: केंद्रीय रक्षा मंत्री का मंगोलिया दौरे, प्रेसिडेंट खुरेलसुख ने भेंट में दिया घोड़ा
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह त्रिदिवसीय मंगोलिया दौरे पर हैं। किसी भारतीय रक्षा मंत्री का यह पहला मंगोलिया का दौरा है। इस दौरान उन्होंने मंगोलिया के प्रेसिडेंट  उखनागिन खुरेलसुख से मिले। इस भेट में भारतीय रक्षा मंत्री को मंगोलिया का राजसी घोड़ा उपहार स्वरूप भेट किया। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सात वर्ष पूर्व मंगोलिया दौरे के दौरान घोड़ा भेंट किया गया था। 
केंद्रीय मंत्री सिंह ने बुधवार यानी आज सफेद घोड़े की फोटो के साथ ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘मंगोलिया में हमारे खास दोस्तों की ओर से एक विशेष उपहार। मैंने इस शानदार व सुंदर घोड़े का नाम तेजस रखा है। धन्यवाद, राष्ट्रपति खुरेलसुख, धन्यवाद मंगोलिया।‘
राजनाथ सिंह ने मंगलवार यानी बीते कल मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख से भेंट की थी। दोनों देश के नेताओं ने दोनों देशों के मध्य रणनीतिक द्विपक्षीय रिश्तों की समीक्षा की। रक्षा मंत्री 5 से 7 सितंबर तक मंगोलिया की दौरे पर हैं।  किसी भारतीय रक्षा मंत्री का इस पूर्वी एशियाई देश का यह प्रथम दौरा है।

केंद्रीय रक्षामंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति खुरेलसुख के साथ बैठक उत्कृष्ट रही। उन्होंने इस अवसर पर 2018 में हुई भेंट का भी जिक्र किया, तब खुरेलसुख मंगोलिया के पीएम थे। सिंह ने कहा कि हम मंगोलिया के साथ अपनी बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
Previous articleRajpath Renamed:राजपथ का नाम बदलने वाला प्रस्ताव पारित ,NDMC की स्पेशल मीटिंग में हुआ बड़ा फैसला
Next articlepixel 7 series launch date: गूगल ला रहा Pixel 7 श्रृंखला और Pixel Watch, लोगों ने कहा बेसब्री है इंतजार