Tuesday, April 1, 2025

Monsoon Session : लोकसभा में महंगाई पर चर्चा शुरू , वित्तमंत्री ने कहा- गंभीर विषयों पर भी सियासत करता है विपक्ष

लोकसभा में महंगाई पर चर्चा का उत्तर देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर विशेषज्ञों के चुनिंदा आकलन को हथियार बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भी अर्थव्यवस्था संभालने को लेकर भारत की सराहन की है। विपक्ष बेहतर हालात में रहने वाले देशों से भारत की एकपक्षीय तुलना कर रहा है। वित्तमंत्री ने कहा, रिपोर्ट बताती है कि कोरोना से तबाह वैश्विक अर्थव्यवस्था के बाद भी भारत में मुद्रास्फूर्ति दर दूसरे देशों की तुलना में कम है।
IMF ने कहा है कि वैश्विक मंदी के बाद भी भारत में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों की तादाद में शून्य प्रतिशत इजाफा होगा। सीतारमण ने , विपक्ष विषयों पर सहमति देने के बाद सियासत करता है। GST काउंसिल में विपक्षशासित प्रदेशों  के भी प्रतिनिधि हैं। फैसला होता है तब विपक्ष शासित प्रदेश अपनी सहमति देते हैं, मगर बाद में इसे मुद्दा बनाते हैं। पैकेज्ड खाद्य पदार्थों पर GST संबंधी फैसलों में विपक्ष शासित प्रदेशों ने भी हामी भरी थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles