Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में बीते रविवार को मच्छु नदी पर एक केबल सस्पेंशन ब्रिज टूट जाने से अब तक लगभग 134 लोगों की जान जा चुकी है। इस दुर्घटना में 100 से अधिक घायलों का उपचार चल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी आज मोरबी जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जख्मी पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर एक बजे मोरबी पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। पीएम के दौरे से पूर्व विपक्ष ने कई प्रश्न उठाए हैं। प्रधानमंत्री के मोरबी पहुंचने से पूर्व ही प्रशासन में फुर्ती दिखी और सिविल हॉस्पिटल को दुरुस्त करने में लगे हुए दिखाई दिए। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि तकनीकी और संरचनात्मक कमियों और रखरखाव के चलते यह हादसा हुआ .
नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक कर मोरबी हादसे की समीक्षा की
प्रधानमंत्री ने सोमवार यानी बीते कल देर रात गांधीनगर राजभवन में मोरबी पुल त्रासदी को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी और आला अफसरों से दुर्घटना की जानकारी ली और लोगों का पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए। अफसरों ने कहा कि पीएम मोदी ने यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि आपदा की चपेट में आए लोगों को हर संभव मदद प्राप्त हो। एक प्रेस रिलीज में कहा गया, प्रधानमंत्री मोदी ने राजभवन, गांधीनगर में मोरबी में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक का नेतृत्व किया।
Morbi Civil Hospital में रातों रात रंग-पुताई की जा रही है ताकि कल PM Modi के Photoshoot में घटिया बिल्डिंग की पोल ना खुल जाए
141 लोग मर चुके हैं, सैकड़ों लोग लापता हैं, असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन भाजपाइयों को फोटोशूट करके लीपापोती की पड़ी है..#BJPCheatsGujarat pic.twitter.com/KVDLdblD6C
— AAP (@AamAadmiParty) October 31, 2022
विपक्ष ने साधा निशाना
मोदी के मोरबी यात्रा से पर विपक्षी पार्टियों ने कई प्रकार के प्रश्न खड़े किए हैं। विपक्ष ने हॉस्पिटल में देर रात पेंटिंग की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार निशाना साधा है। कांग्रेस ने इसे त्रासदी का समारोह कहा है। वहीं, AAP ने इसे बीजेपी के फोटोशूट से पूर्व की तैयारी करार दिया। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के मोरबी पहुंचने से पूर्व ही प्रशासन फुर्ती में दिखा और सिविल हॉस्पिटल को दुरुस्त करने में लग गया। हॉस्पिटल में डेटिंग -पेंटिंग कराई जा रही है । टूटी हुई टाइल्स की भी मरम्मत की गई, जिसकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है।
त्रासदी का इवेंट
कल PM मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे। उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं।
PM मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है।
इन्हें शर्म नहीं आती! इतने लोग मर गए और ये इवेंटबाजी में लगे हैं। pic.twitter.com/MHYAUsfaoC
— Congress (@INCIndia) October 31, 2022