टेरर फंडिंग पर नकेल कसने के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के निर्देश पर देश की दूसरी एजेंसियों ने एक बार फिर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई अड्डों पर रेड मारी है। आठ प्रदेशों में छापे के दौरान 100 से ज्यादा PFI के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी सदस्यों से पूछताछ चल रही है। मालूम हो कि जिन प्रदेशों में छापा मारा जा रहा है उनमें दिल्ली, यूपी, कर्नाटक, असम, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्यप्रदेश के नाम शामिल हैं।
Raids underway by state police & its ATS units against PFI, in various states including Madhya Pradesh, Karnataka, Assam, Delhi, Maharashtra, Telangana, & Uttar Pradesh pic.twitter.com/3ipiFsAqde
— ANI (@ANI) September 27, 2022
कर्नाटक से एसडीपीआई यादगिरि जिला अध्यक्ष समेत 75 से ज्यादा PFI और SDPI कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। पूरे प्रदेश में पुलिस की रेड चल रही है। सभी के विरुद्ध धारा 108, 151 CRPC के तहत केस दर्ज किए गए हैं।
#UPDATE | 30 people have been arrested, says Delhi Police
Joint raids by a Central agency and Delhi Police are underway at places related to PFI in different parts of the national capital including Nizamuddin, Shaheen Bagh area.
— ANI (@ANI) September 27, 2022
UP ATS और यूपी एसटीएफ ने एक संयुक्त आपरेशन में प्रदेश भर में छापेमारी में 10 से अधिक PFI नेताओं को कस्टडी में लिया है।