कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार पर संकट के बादल!

बीएस येदियुरप्पा

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार पर एक बार फिर संकट के बादल घिरने लगे हैं। कर्नाटक के पूर्व मुख्यामंत्री एवं बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया है कि कांग्रेस के 20 से ज्यादा विधायक नाखुश हैं और वे कभी भी कोई फैसला कर सकते हैं।

कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) की सरकार पर 23 मई, 2018 के वक्त से ही खतरा मंडरा रहा है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद दोनों पार्टियों ने गठबंधन कर सरकार का गठन किया था। कांग्रेस और जेडीएस अक्सर आरोप लगाते आए हैं कि बीजेपी उनके विधायकों की खरीद फरोख्त  कर सरकार गिराने की साजिश रच रही है।

बीएस येदियुरप्पा के बयान के सियासी मायने

इधर, येदियुरप्पा के बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस और जेडीएस की पेशानी पर बल आता दिख रहा है। उधर कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी. परमेश्वर का कहना है कि कुछ लोग चुनाव में जाने के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं। कोई चुनाव के लिए तैयार नहीं है। हमने पांच साल तक सरकार चलाने के इरादे से एक गठबंधन बनाया है और हम पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।

Previous articleटाइम मैगज़ीन ने कवर स्टोरी में पीएम मोदी को लिखा ‘इंडियाज़ डिवाइडर इन चीफ’
Next articleश्रद्धा कपूर ने दिखाए हॉट डांस मूव्स, शेयर किया यह वीडियो