बीते दिन कोरोना के 30 हजार से अधिक नए मामले सामने आए, 309 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी के 30 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 30,773 नए मामले आए, 38,945 रिकवरी हुईं और 309 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

देश में कोरोना का आंकड़ा

कुल मामले- 3,34,48,163

सक्रिय मामले- 3,32,158

कुल रिकवरी- 3,26,71,167

कुल मौतें- 4,44,838

कुल वैक्सीनेशन- 80,43,72,331

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,59,895 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 55,23,40,168 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,104 नए मामले सामने आए तो वहीं 2 मौतें हुई हैं।

मिज़ोरम में कोरोना का आंकड़ा

कुल मामले- 79,171
सक्रिय मामले- 14,456
कुल डिस्चार्ज- 64,456
कुल मौतें- 259

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 728 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 757 लोग डिस्चार्ज हुए। जब्कि 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

पश्चिम बंगाल में कोरोना का आंकड़ा

सक्रिय मामले- 7,967
कुल मामले- 15,61,014
कुल डिस्चार्ज- 15,34,406
कुल मौतें- 18,641

Previous article‘करमा विसर्जन’ करने गई 7 लड़कियों की तालाब में डूबी, मौत
Next articleHero Splendor को ऐसे बना सकते हैं इलेक्ट्रिक बाइक, बस करना होगा ये काम