नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार यानी 17 सितंबर को अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर देशभर के तमाम नेता उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच पीएम मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन किया गया है। दोपहर तक ही देश में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका हैं।
PM @NarendraModi जी के जन्मदिवस पर देश ने 1:30 बजे तक अब तक सबसे तेज 1 करोड़ वैक्सीन लगाने का आँकड़ा पार कर लिया है, और हम निरंतर आगे बढ़ रहे है।
मुझे विश्वास है की आज हम सभी टीकाकरण का नया कीर्तिमान बना कर प्रधानमंत्री जी को उपहार स्वरूप देंगे। #VaccineSeva #HappyBdayModiji pic.twitter.com/qw6jMrxFyu
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 17, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को लेकर ट्वीट किया। मनसुख मांडविया ने लिखा, पीएम नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर देश ने 1:30 बजे तक अब तक सबसे तेज 1 करोड़ वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है, और हम निरंतर आगे बढ़ रहे है। मुझे विश्वास है की आज हम सभी टीकाकरण का नया कीर्तिमान बनाकर प्रधानमंत्री जी को उपहार स्वरूप देंगे।
बता दें कि पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोनावायरस के 34,403 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 320 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी किए हैं।