14 माह की मासूंम के साथ मां ने कुएं में लगाई छलांग, दोनों की मौत

बांदा जनपद के नरैनी तहसील अंतर्गत घरेलू विवाद के चलते 14 माह की बच्ची के साथ एक मां ने कुएं में कूदकर जान दे दी है। जिससे मां और बेटी दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जनपद के गिरवाँ थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी वंदना (26) पत्नी दिग्विजय ने अपनी 14 माह की बच्ची दिव्यांशी को लेकर घर के सामने ही बने कुएं में कूद गई है। कुएं में कूदते समय वंदना की भांजी ने छत से देखा घर वालों को इसकी सूचना दी है।

घरवालों ने आनन-फानन में पहुंच कुए से मां और बेटी दोनों को बाहर निकाला लिया है। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। वंदना अपने मायके से कल शाम को ससुराल आई थी।

बता दे की मृतक वंदना की दो बेटियां थी। दूसरी बेटी चंचल (03) वर्ष की है, इनका पति दिल्ली में टेलरिंग का काम करता है। घटना की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles