Sunday, November 24, 2024

20 हजार रुपये तक कम हुई Moto के इन शानदार फोन की कीमत

Moto Razr 40 Ultra और Razr 40 को जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के समय इनकी कीमत की बात की जाए तो Moto Razr 40 Ultra को 89,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. वहीं, Moto Razr 40 को 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन अब इनकी कीमत 20,000 रुपये तक कम कर दी गई है. अब इन्हें यूजर्स कम कीमत में खरीद पाएंगे. चलिए जानते हैं Moto Razr 40 Ultra और Razr 40 की नई कीमत.

Moto Razr 40 Ultra को 89,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसे 20,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 69,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं, Razr 40 को 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था जिसे अब 10,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 49,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

Motorola Razr 40 Ultra में बाहर की तरफ 3.6 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें एडेप्टिव रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है. इसमें 6.9 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है जो अंदर की तरफ मौजूद है. इसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज है. इनकी पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स है. फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है.

Razr 40 Ultra में 12MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 33W TurboPower चार्जर सपोर्ट के साथ 3800mAh की बैटरी दी गई है.

Razr 40 की बात करें तो इसमें 6.9 इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, 1.5 इंच का OLED आउटर डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 33W TurboPower चार्जर सपोर्ट के साथ 4200mAh की बैटरी दी गई है. फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles