Saturday, April 19, 2025

मौनी रॉय को एयरपोर्ट के अंदर नहीं मिली एंट्री, गेट से भेजा गया वापस, जानें पूरा मामला

अभिनेत्री मौनी रॉय को एयरपोर्ट के गेट से वापस भेज दिया गया क्योंकि वह यात्रा के लिए अपना पासपोर्ट ले जाना भूल गईं थी।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें एयरपोर्ट में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी। यह घटना सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला द्वारा साझा की गई थी जहां, मौनी को मुंबई एयरपोर्ट पर खड़ा देखा गया था। उन्हें सुरक्षा गार्ड ने मुख्य द्वार पर रोक दिया। इसके बाद उन्हें अपने हैंडबैग में कुछ देखते हुए देखा गया। बाद में मौनी अपनी कार में वापस लौट गई।

एयरपोर्ट पर मौजूद पपाराजी ने इस मोमेंट को अपने कैमरों में कैप्चर कर लिया है। इस वीडियो में जब मौनी को अंदर एंट्री करने से मना कर दिया जाता है तो वह वापस घर लौटने के लिए अपनी कार में जाकर बैठ जाती हैं। हालांकि, इस दौरान मौनी पलटकर पपाराजी से ये भी कहती दिखती हैं – हो गया, हो गया। मौनी के इस वीडियो पर लोगों ने काफी कुछ लिखा है।
एक यूजर ने कहा- भरी बेइज्जती, सोची होगी हीरोइन हूं चली जाऊंगी। एक ने कहा- हो नहीं गया मैडम, अब तो चालू हुआ है। क्या सोचा कि एक्टर हैं तो कहीं भी आ-जा सकते है?’ एक ने कहा- कानून के सामने सभी नागरिक एक समान हैं। एक और ने कहा- थोड़ा मेकअप पर कम ध्यान रखो बहन।’ अभिनेत्री मौनी रॉय अगामी फिल्‍म ‘द वर्जिन ट्री’ में संजय दत्त और पलक तिवारी के साथ नजर आएंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles