‘शिवराज लाए कोरोना’ को लेकर मामा का कांग्रेस पर हमला, बोले- काम करता रहूंगा

शिवराज सरकार पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के ये आरोप हैं गलत

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के कहर से मध्य प्रदेश भी अछूता नहीं है। एमपी में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, कोरोना को लेकर प्रदेश में सियासत तेज है। इस मुद्दे पर कांग्रेस और शिवराज सिंह एक-दूसरे पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। कांग्रेस के ‘शिवराज लाए कोरोना’ के जवाब में राज्य के मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है। शिवराज ने ट्वीट कर कहा आप राजनीति करिए, मैं काम करता रहूंगा। शिवराज ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को एमपी कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में यदि शिवराज का कांग्रेस सरकार गिराने का मिशन नहीं होता, तो लॉकडाउन पहले ही लागू हो जाता और संक्रमण नहीं फैलता। एमपी कांग्रेस ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया था।

बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1100 से अधिक हो गई है, जबकि इस बीमारी से अब तक 53 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,  दिल्ली व तमिलनाडु के बाद चौथे नंबर पर है।

Previous articleलालू को कोरोना संक्रमण से बचाने की तैयारी, कहीं और किए जाएंगे शिफ्ट!
Next articleतब्लीगी जमात पर जावेद अख्तर की चुप्पी पर बिफरे फिल्ममेकर अशोक पंडित, Twitter पर भिड़े दोनों