MP ELECTION RESULT 2018 : मध्यप्रदेश में रोमांचक मुकाबला, कांग्रेस बहुमत के करीब

मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस में काटे की टक्कर चल रही है. राज्य मं बीते 15 सालों से बीजेपी की सरकार रही है. लेकिन इस बार कांग्रेस ने बाजी मारी और अपना 15 सालों का वनवास खत्म किया.

मध्यप्रदेश आगे जीत 2013 कितना फायदा
बीजेपी 53 56 165 -55
कांग्रेस 57 57 58 +56
बसपा 2 0 4 -2
अन्य 2 3 3 +5

 

इंदौर विधानसभा से बीजेपी के महेंद्र हार्डिया जीते. इंदौर की यह सबसे बड़ी विधानसभा है जिसमें सबसे कम वोट से हुई हार-जीत.

इंदौर महू से बीजेपी प्रत्याशी उषा ठाकुर की ऐतिहासिक विजय हुई है.

इंदौर 3 से बीजेपी के आकाश विजयवर्गीय जीते. कैलाश विजयवर्गीय के बेटे है आकाश

टिमरनी से बीजेपी के संजय शाह जीते

टीकमगढ़  पृथ्वीपुर से कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह राठौर जीते

बीजेपी की वोट शेयर कांग्रेस से ज्यादा हुआ

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता एके एंटोनी को मध्‍यप्रदेश का पर्यवेक्षक नियुक्‍त किया

कांग्रेस कार्यलाय के बाहर जश्न

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक बुलाई

मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस का वोट फीसदी लगभग समना है. कांग्रेस को 41.1 फीसदी वोट मिला है. जबकि कांग्रेस को 41.4 फीसदी वोट मिला है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर में बीजेपी नेताओं की बैठक चल रही है. इस बैठक में बीजेपी के ष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भी मौजूद है.

कमलनाथ- कांग्रेस की विजय होगी

कमलनाथ – बोले सरकार कांग्रेस की बनेगी.

मध्यप्रदेश में काफी बड़े नाम रूझानों में पीछे चलते दिखाई दे रहे है.

जादुई आकड़ा 116 का है.

 

Previous articleCHHATTISGARH ELECTION RESULT 2018 : रमन सिंह ने ली हार की जिम्मेदारी, राज्यपाल को भेजा इस्तीफा
Next articleTELANGANA ELECTION RESULT 2018 : टीआरएस की जीत से गदगद केसीआर, अब दिल्ली की राजनीति में देंगे दखल