भोपाल : एमपी में ऑनलाइन सूखे पत्तों की आड़ में गांजे की आपूर्ति का भंडाफोड़ हेाने के पश्चात प्रदेश सरकार ने अपने रुख सख्त कर लिए हैं। राज्य के गृह मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि ऑनलाइन बिजनेस कंपनियों के लिए प्रदेश में दिशा -निर्देश बनाये जायेंगे।
प्रदेश के गृह मंत्री डा मिश्रा ने वृहस्पतिवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ऑनलाइन गांजा की आपूर्ति का मामला सामने आने के प्रश्न पर कहा कि,ऑनलाइन बिजनेस कंपनियों को लेकर राज्य सरकार दिशा -निर्देश बनाएगी। एमपी पुलिस ने अमेजन इन से गांजा आपूर्ति के बड़े मामले का पर्दाफास किया है।
ऑनलाइन बिजनेस कंपनियों को लेकर प्रदेश सरकार गाइडलाइन बनाएगी।
मध्यप्रदेश पुलिस ने @amazonIN से गांजा सप्लाई के बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है। कंपनी के अधिकारी केस में सहयोग नहीं कर रहे है।
कंपनी के MD और CEO से अनुरोध है कि जांच में सहयोग करें वरना उन पर भी कार्रवाई करेंगे। pic.twitter.com/UAwnH4Sw5K
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 18, 2021
मामले में कंपनी के अधिकारी केस में मदद नहीं कर रहे है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) से अनुरोध है कि जांच में मदद करें, वरना उन पर भी कार्रवाई करेंगे। उन्होने आगे कहा कि वर्तमान में ऑनलाइन बिजनेस की कोई गाइडलाइन नहीं है। MP में इसके लिए नियम बनाएंगे। इस प्रकार ऑनलाइन से तो हथियार की भी आपूर्ति हो सकती है।
गांजा ऑनलाइन सप्लाई के मामले में ढाबा संचालक समेत तीन लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं। ज्ञात हो कि बीते दिनों भिंड पुलिस ने ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो कड़ी पत्ता के नाम पर गांजे की ऑनलाइन सप्लाई करते थे। इनके पास से 20 किलोग्राम गांजा भी प्राप्त किया गया है।
कॉमेडियन वीरदास के मामले में डा मिश्रा ने कहा ,कॉमेडियन वीरदास जैसे विदूषक लोग दुनिया में भारत को बदनाम करने का प्रयासकरते है और देश विरोधी मानसिकता वाली कांग्रेस और उसके नेता इनका समर्थन करते है। वीर दास जब तक अपने बयान के लिए आधिकारिक क्षमा नहीं मांगते है तब तक MP में उनके कार्यक्रम नहीं होने दिए जाएंगे।
कॉमेडियन वीरदास जैसे विदुषक लोग दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश करते है और देश विरोधी मानसिकता वाली @INCIndia और उसके नेता इनका समर्थन करते है।#VirDas जब तक अपने बयान के लिए आधिकारिक खेद नहीं जताते है तब तक #MadhyaPradesh में उनके कार्यक्रम नहीं होने दिए जाएंगे। pic.twitter.com/qYASvvJABc
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 18, 2021