Tuesday, April 1, 2025

MP News: मुरैना में सुखोई और मिराज फाइटर जेट की आपस में टक्कर, दोनों पायलट सुरक्षित

Morena Plane Crash: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सुखोई-30 और मिराज 2000 फाइटर जेट आपस में टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गए। डिफेंस सूत्रों के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले वायुसेना का एक सुखोई-30 MKI और एक मिराज-2000 क्रैश हो गया है। दोनों लड़ाकू विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। एयरफोर्स और जिला प्रशासन के अधिकार मौके पर मौजूद हैं।

प्रशासन ने कहा कि दुर्घटना में घायल हुए दोनों पायलटों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। रक्षा सूत्रों ने कहा, “एक सुखोई -30 और मिराज 2000 विमान मध्य प्रदेश के मुरैना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।” भारतीय वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के निर्देश दिए हैं।

मुरैना कलेक्टर ने बताया कि दुर्घटना सुबह साढ़े पांच बजे हुई। उन्होंने कहा कि पायलटों को एसयू-30 से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles