Saturday, April 5, 2025

कांग्रेस नेता की गाड़ी से उछला कीचड़ तो ग्रामीणों ने पीछा करके रोका, रगड़वाई नाक

राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होगी. सभी पार्टियों के नेता जनता को खुश करने में लगे हुए है. जनता भलीभांति जानती है कि जब तक वोट पड़ नहीं जाते तब तक नेताजी उनके इशारों पर नाचेंगे. क्योंकि सवाल वोट का है. और इसी का नजारा देखने को मिला राजस्थान के डूंगरपुर के सागवाड़ा में.

राजस्थान के सागवाड़ा में कांग्रेस नेता और पूर्व जिला प्रमुख भगवतीलाल रोत कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे. रास्ते में उनकी गाड़ी से झोसावा गांव के पास 4 युवकों पर कीचड़ उछल गया. जिससे नाराज ग्रामीणों ने भगवतीलाल रोत का 2 किमी तक पीछा किया. और उनकी गाड़ी को रुकवाया और उनसे विवाद करने लगे. अंत में रोत को नाक रगड़कर माफी मांगनी पड़ी तब जाकर कही मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़े : इसलिए पिता के नाना का गोत्र अपना बता रहे हैं राहुल गांधी, वजह आयी सामने

इस विवाद के दौरान किसी ने रोत का यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया. कांग्रेस नेता का यह वीडियो राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की सभा तक पहुंचा. जिस पर कांग्रेस नेताओं ने कहा की, यह एक सियासी षड्‌यंत्र है. कांग्रेस को बदनाम करने के लिए कुछ लोगों ने वेबजह मामले को तूल दिया, जबकि रोत बार-बार माफी मांग रहे थे.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles