शत्रुघ्‍न सिन्हा बोले, मोहम्मद अली जिन्ना ने भी दिलाई भारत को आजादी

कांग्रेस

बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए शत्रुघ्‍न सिन्हा ने कहा है कि मोहम्मद अली जिन्ना, महात्मा गांधी, सरदार पटेल और जवाहर लाल नेहरू की अहम भूमिका के कारण भारत को आजादी मिली है।

मध्‍य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने कहा, ‘यह कांग्रेस परिवार महात्मा गांधी से लेकर, सरदार पटेल से लेकर, मोहम्मद अली जिन्ना से लेकर, जवाहर लाल नेहरू से लेकर, इंदिरा गांधी से लेकर, राजीव गांधी से लेकर और राहुल गांधी से लेकर इनकी पार्टी है, जिनका देश के विकास में, देश की तरक्की में, देश की आजादी में सबसे महत्वपूर्ण और सबसे बड़ा योगदार हुआ। इसीलिए मैं बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आया।’

मध्‍य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ की चुनावी सभा में शत्रुघ्‍न सिन्हा के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। बता दें कि नकुल नाथ छिंडवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। वे बीजेपी सांसद और प्रत्याशी नाथन शाह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं। शत्रुघ्‍न ने यह बयान नकुलनाथ और उनके पिता कमलनाथ की मौजूदगी में दिया।

उन्होंने आगे कहा, ‘और एक बार जब आ गया हूं। पहली और शायद आखिरी बार कांग्रेस पार्टी में, तो कभी अब मुड़कर जाने के लिए नहीं आया हूं।’ नकुलनाथ की इस रैली में शत्रुघ्‍न ने यह भी कहा कि देश की जनता ‘न्यूनतम आय योजना’ को लेकर उत्सुक है। लोकसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस देशव्यापी रूप से इस योजना को लागू करेगी। उन्होंने कहा कि मध्‍य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है।

Previous articleबॉलीवुड की शरारती दादी थीं जोहरा सहगल, पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर संग कर चुकीं काम
Next articleकांग्रेस, सपा-बसपा का एक ही मंत्र, जात-पात जपना, जनता का माल अपना