नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में अपने अपराधों की सजा काट रहे माफिया मुख्तार अंसारी की मौत कल रात हो चुकी है। बताया गया कि अंसारी की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है।
अंसारी की तबीयत बीते कुछ दिनों से ही खराब चल रही थी और वो बार-बार बेहोश हो रहा था, जिसके बाद उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। आज काली बाग कब्रिस्तान में अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा, जिसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है लेकिन उससे पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
#WATCH | Uttar Pradesh | Son of Mukhtar Ansari, Umar Ansari arrives at Banda Medical College and Hospital.
Mukhtar Ansari's body will be handed over to him after the post-mortem. pic.twitter.com/de8Yl5ACsG
— ANI (@ANI) March 29, 2024
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर कई तरह से सवाल उठ रहे हैं। खुद बसपा सुप्रीमो मायावती ने मौत को संदिग्ध बताया है। उन्होंने कहा गया मौत की मजिस्ट्रियल जांच होनी चाहिए। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने भी पिता की मौत को साजिश बताया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि पहले से इस बात के लिए कोर्ट को सूचित किया जा रहा था कि अंसारी की मौत को खतरा है और उन्हें खाने जहर देकर मारने की कोशिश की चुकी है।
Gangster-turned-politician Mukhtar Ansari's death | BSP chief Mayawati tweets, "The apprehensions and serious allegations made by Mukhtar Ansari's family regarding his death in jail require a high-level investigation so that the facts of his death can come to light. In such a… pic.twitter.com/ndvxNXeJHR
— ANI (@ANI) March 29, 2024
माफिया मुख्तार अंसारी के पिता अब्बास अंसारी जो खुद कासगंज जेल में बंद है, अपने बेटे की मौत की खबर पर फूट-फूट कर रोए। अब्बास को भी यकीन है कि उनके बेटे को साजिश के तहत मारा गया है। बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। धर्मस्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि रमजान का समय है। अस्पताल के बाहर और जेल के आस-पास के इलाकों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूरे इलाके में पैरा मिलिट्री को तैनात दिया गया है।