माफिया मुख्तार अंसारी को आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, मौत की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में अपने अपराधों की सजा काट रहे माफिया मुख्तार अंसारी की मौत कल रात हो चुकी है। बताया गया कि  अंसारी की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है।

अंसारी की तबीयत बीते कुछ दिनों से ही खराब चल रही थी और वो बार-बार बेहोश हो रहा था, जिसके बाद उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। आज  काली बाग कब्रिस्तान में अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा, जिसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है लेकिन उससे पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर कई तरह से सवाल उठ रहे हैं। खुद बसपा सुप्रीमो मायावती ने मौत को संदिग्ध बताया है। उन्होंने कहा गया मौत की मजिस्ट्रियल जांच होनी चाहिए। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की जांच के लिए  तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने भी पिता की मौत को साजिश बताया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि पहले से इस बात के लिए कोर्ट को सूचित किया जा रहा था कि अंसारी की मौत को खतरा है और उन्हें खाने जहर देकर मारने की कोशिश की चुकी है।

माफिया मुख्तार अंसारी के पिता अब्बास अंसारी जो खुद कासगंज जेल में बंद है, अपने बेटे की मौत की खबर पर फूट-फूट कर रोए। अब्बास को भी यकीन है कि उनके बेटे को साजिश के तहत मारा गया है। बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। धर्मस्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि रमजान का समय है। अस्पताल के बाहर और जेल के आस-पास के इलाकों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूरे इलाके में पैरा मिलिट्री को तैनात दिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles