प्रवर्तन निदेशालय ने गैंगस्टर नेता व मऊ सदर से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों के 11 अड्डों पर दिल्ली, लखनऊ और गाजीपुर समेत कई जगहों पर छापेमारी की। ED के अधिकारियों ने दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर और मऊ के अतिरिक्त मुख्तार के मुहम्मदाबाद स्थित उसके निवास पर भी रेड डाली है। ईडी की टीम ने विक्रम अग्रहरी, गणेश मिश्रा और खान बस सर्विस के स्वामियों के यहां भी छापेमारी की है।
Enforcement Directorate (ED) is conducting raids on BSP MP and his brother Mukhtar Ansari in a money laundering case. 11 locations have been covered in this search. pic.twitter.com/kI8uOA1hev
— ANI (@ANI) August 18, 2022
माफिया मुख्तार अंसारी केस में पूर्व जेल मंत्री की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी को रोपड़ कारागार में VVIP सुविधाएं उपलब्ध कराने के मामले में पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की परेशानी बढ़ सकती है। प्रदेश के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस संबंध में सीएम भगवंत मान को सौंपी रिपोर्ट में पूर्व जेल मंत्री के अतिरिक्त जेल विभाग के कई आला अधिकारियों के अतिर्क्त दिल्ली से राजनीतिक सांठगांठ की बात कही है।