24 साल बाद एक मंच पर आए मुलायम-माया, बोले- मोदी नहीं, हम हैं असली पिछड़े

मैनपुरी के क्रिश्चियन कॉलेज मैदान में शुक्रवार को एसपी, बीएसपी और आरएलडी की ‘सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन’ रैली आयोजित की गई। इसमें चर्चित गेस्ट हाउस कांड के 24 साल बाद समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती साथ दिखाई दिए। मायावती ने इस रैली में मैनपुरी से प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव के पक्ष में वोट मांगे। हालांकि रैली में आरएलडी के मुखिया अजीत सिंह शामिल नहीं हो सके। वे शनिवार को फिरोजाबाद की रैली में शरीक होंगे।

रैली की शुरुआत में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आप लोगों के कहने पर आखिरी बार चुनाव लड़ रहा हूं। आखिरी बार बहुमत से जिता देना। उन्होंने कहा कि आज मायावती जी आई हैं। उनका हम स्वागत करते हैं। मायावती जी का हमेशा बहुत सम्मान करना, क्योंकि समय जब भी आया है, मायावती जी ने हमारा साथ दिया है। हमें खुशी है कि हमारे समर्थन के लिए मायावती जी मैनपुरी आई हैं।

इसके बाद मायावती ने मुलायम के पक्ष में कहा, ‘भीड़ और जोश बता रहे हैं कि मुलायम सिंह जी रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे।’ उन्होंने गेस्ट हाउस काण्‍ड का नाम लिए बिना कहा, ‘दो जून की घटना का जवाब दे चुकी हूं। आज खुद मैं मैनपुरी में मुलायम सिंह जी के लिए वोट मांगने आई हूं।’ मायावती ने कहा कि मूवमेंट के हित में और देशहित मे कठिन फैसले लेने पड़ते हैं, जिसको आगे रखकर ही हमने देश के वर्तमान हालात के चलते हुए यूपी में एसपी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

मायावती ने कहा कि मुलायम सिंह जी मोदी की तरह नकली और फर्जी पिछड़े वर्ग से नहीं हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि मुलायम जी ने समाजवादी पार्टी के बैनर तले यूपी में सभी समाज के लोगों को अपनी पार्टी से जोड़ा है। मुलायम जी असली हैं। जन्मजात पिछड़े वर्ग के हैं। मोदी ने सत्ता का दुरुपयोग कर अपनी अगड़ी जाति को पिछड़ा घोषित कर असली पिछड़ों का नुकसान किया। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में असली और नकली की पहचान करनी होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार सत्ता से बाहर चली जाएगी।

मुलायम सिंह यादव और मायावती

बीएसपी की मुखिया ने शिवपाल सिंह यादव पर वार करते हुए कहा कि मुलायम सिंह के एकमात्र और वास्तविक उत्तराधिकारी अखिलेश यादव हैं। अखिलेश यादव ही मुलायम सिंह की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।

मायावती ने कहा कि बीजेपी और मोदी ने 100 दिन में विदेश से कालाधन लाने और हर एक को 15 लाख रुपये देने का वादा किया था। सब झूठ निकला, सिर्फ जुमला निकला। उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला। मायावती ने कहा कि कांग्रेस थोड़ी सी आर्थिक सहायता का वादा कर रही है, लेकिन हमारा गठबंधन लोगों को नौकरी देगा।

एसपी चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले दो चरणों में बीजेपी की हवा खराब हो गई है। आप लोग साइकिल को नहीं भूलना। उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने मायावती जी का अहसान माना है और बहन जी ने उनके लिए वोट मांगा है। उन्होंने कहा कि हमें नया प्रधानमंत्री बनाना है। बीजेपी ने व्यापार खत्म कर दिया। लेकिन एसपी-बीएसपी ने हमेशा तरक्की और खुशहाली के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि चौकीदार से चौकी छीननी होगी, तभी देश बचेगा। जनता ही इस देश को बचा सकती है। अखिलेश ने कहा कि मायावती जी ने ठीक ही कहा कि मोदी कागज में पिछड़े हैं और हम जन्म से पिछड़े हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles