Mulayam Singh Yadav Funeral: सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का आज पैतृक गांव सैफई में होगा अंतिम संस्कार,प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गज लेंगे हिस्सा

Mulayam Singh Yadav Funeral: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का सोमवार की सुबह देहांत हो गया। उन्होंने गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में अपनी जीवन लीला को विराम दिया। नेताजी का पार्टी शरीर इटावा के  सैफई स्थित पैतृक गांव पर लाया गया है। उनके शव को प्रातः 10 बजे से अंतिम दर्शन के लिए सैफई मेला प्रांगण के पंडाल में रखा जाएगा। मंगलवार दोपहर 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सैफई में इसके लिए प्रशासन और परिवार ने पूरी तैयारियां भी कर ली हैं। अंतिम विदाई के वक्त केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित रहेंगे। वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी सैफई पहुंच गए हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी भी हो सकते है शामिल

नेता जी की अंत्येष्टि में पीएम नरेंद्र मोदी भी सारिख हो सकते है। बताया जा रहा है कि इसमें रक्षा मंत्री ,  नीतीश कुमार,  भूपेन्द्र बघेल आदि अन्य दिग्गज नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है। हेमंत सोरेन, ओम बिड़ला, केसीआर, कमलनाथ सहित केंद्रीय मंत्री भी  भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने आएंगे। महाराष्ट्र से NCP चीफ शरद पवार, सुप्रिया सुले भी आज अंतिम विदाई में शामिल होंगे।

प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान 

यूपी सरकार की मंत्रीमंडल की बैठक में पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के देहांत पर दुःख जाहिर  किया गया। सीएम व मंत्रीमंडल के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि  अर्पित की । सरकार ने मंत्रीमंडल  के सभी प्रस्ताव टाल दिया है । सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अंतिम विदाई पूरे राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ शाम लगभग पांच बजे सैफई पहुंचे। उन्होंने आवास पर जाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles