मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का ,गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल हुआ निधन

पिछले चार दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार यानी आज निधन हो गया. साधना गुप्ता औरैया जनपद के विधूना की रहने वालीं थी. फेंफड़े में संक्रमण के चलते कुछ दिनों पूर्व उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था.
अस्पताल में डॉक्टर्स की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए थी. कुछ समय पहले तक उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी. उन्हें अस्पताल के ICU यूनिट में दाखिल किया गया था. डाक्टरों के लाख कोशिश और उनके बेहतरीन उपचार  के बावजूद भी उनकी तबियत में सुधार नही आया था और अंततः उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली.
सूत्रों के अनुसार , साधना गुप्ता का पार्थिव शरीर नई दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचाया गया है. उनका पार्थिव शरीर देर शाम  राजधानी लखनऊ लाया जा सकता है जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. गौरतलब है  कि साधना गुप्ता, अपर्णा यादव की सास थी . लंबे वक्त तक फेंफड़े के संक्रमण के जूझने के बाद उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles