अब शिवपाल संग अपर्णा यादव ने साझा किया मंच, कही ये बड़ी बात

समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बाद अब उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव भी शिवपाल सिंह यादव के मंच पर आ गई हैं. अपर्णा ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा को मजबूत बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि और आगे बढ़े समाजवादी सेक्युलर मोर्चा.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी से अलग होकर सेक्युलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव दिन पर दिन अपने साथ समर्थक जोड़ते जा रहे हैं. सपा के बागी और उपेक्षित नेताओं के बाद उनकी नजर मुलायम सिंह के कुनबे पर है. मुलायम के परिवार के कई सदस्य अब खुलकर उनके साथ नजर आने लगे हैं. समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बाद अब उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव भी शिवपाल सिंह यादव के मंच पर आ गई हैं. अपर्णा राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शिवपाल के साथ मंच साझा करती दिखीं. सेक्युलर मोर्चा के गठन के बाद पहली बार अपर्णा यादव शिवपाल सिंह के साथ सार्वजनिक तौर पर नजर आईं. अपर्णा ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा को मजबूत बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि और आगे बढ़े समाजवादी सेक्युलर मोर्चा.

ये भी पढ़ें- मुलायम का चरखा दांव, अब शिवपाल के साथ नजर आए

शिवपाल को मिला लोकबन्धु सम्मान

राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिवपाल को लोकबंधू सम्मान से सम्मानित किया गया. इसके अलावा उनके निर्देश पर काम करने के साथ ही आगामी चुनाव शिवपाल यादव के नेतृत्व में लड़ने का भी ऐलान किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिवपाल समर्थक मौजूद थे लेकिन आकर्षण का केन्द्र बनीं मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव. कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को उस वक्त हैरानी हुई जब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और लखनऊ कैंट से पूर्व सपा प्रत्याशी अपर्णा यादव पहुंचीं.

ये भी पढ़ें- शिवपाल पर योगी मेहरबान, आवंटित किया मायावती वाला ‘आलीशान’ बंगला

अपर्णा ने की शिवपाल की तारीफ

कार्यक्रम में अपर्णा यादव ने कहा कि “माननीय चाचा जी हमारे चहेते नेता हैं. नेताजी के बाद मैंने इन्हीं को सबसे ज्यादा माना है. मैं चाहती हूं कि सेक्युलर मोर्चा हमेशा आगे बढ़े.” उन्होंने लोगों से चुनाव में अच्छे लोगों को चुनकर लाने की अपील की. अपर्णा ने कहा कि “आज भारत में किसान मर रहा है, जवान मर रहा है. अगर हमें अपने बेटों को ऐसे ही शहीद करना है तो इससे अच्छा है कि खड़ा करके उनको गोली मार दें.”

राम मनोहर लोहिया की याद में आयोजित कार्यक्रम में मुलायम को लाने में कामयाब रहने के बाद शिवपाल के मंच पर अब अपर्णा यादव नजर आई हैं. यानी उन्होंने अब समाजवादी पार्टी के साथ परिवार में भी सेंध लगानी शुरू कर दी है.

Previous articleउत्तराखंड में चार IPS अधिकारियों के तबादले, सदानंद दाते केन्द्र के लिए रिलीव
Next articleअमित शाह मध्य प्रदेश दौरे के अंतिम दिन ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे