CNG-PNG के दाम में कटौती, नई दरें आधी रात से लागू, जानें अब कितनी कीमत

CNG-PNG के दाम में कटौती, नई दरें आधी रात से लागू, जानें अब कितनी कीमत
मुंबई के लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है। मुंबई में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतों में कटौती (Mahanagar Gas CNG PNG) की गयी है। जिसके बाद मुंबई में सोमवार (2 अक्टूबर) से सीएनजी (CNG Gas) 76 रुपये प्रति किलो और पीएनजी (PNG) 47 रुपये प्रति यूनिट (एससीएम) के दाम पर बिकेगा।
महानगर गैस लिमिटेड यानि एमजीएल (Mahanagar Gas Limited) ने आज आधी रात से मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में रिटेल में सीएनजी की कीमत में 3 रुपये प्रति किलो और घरेलू पीएनजी (पाइप्ड प्राकृतिक गैस) में 2 रुपये प्रति एससीएम (SCM) की कटौती की घोषणा की है।
नई कीमत 1 अक्टूबर 2023 की मध्यरात्रि से प्रभावी होगी। 2 अक्टूबर से नई दरों के मुताबिक ग्राहकों को सीएनजी और पीएनजी मिलेगी। महानगर गैस लिमिटेड ने यह राहत केंद्र सरकार द्वारा घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस की मूल्य निर्धारण पद्धति को संशोधित करने के बाद दिया है। इस साल अप्रैल में एमजीएल ने अपनी सीएनजी की कीमत 8 रुपये प्रति किलो और घरेलू पीएनजी की कीमत 5 रुपये प्रति एससीएम कम की थी।

 

पिछले साल 6 अप्रैल से मुंबई में सीएनजी की कीमत 29.50 रुपये प्रति किलो और आवासीय उपयोग वाली पीएनजी की कीमत 18.50 रुपये बढ़कर 54 रुपये प्रति यूनिट हो गई थी। वहीँ, 4 नवंबर 2022 को सीएनजी की कीमत 89.50 रुपये और पीएनजी की कीमत 54 रुपये प्रति यूनिट थी।

सीएनजी की कीमत कम होने से शहर के सार्वजनिक परिवहन पर प्रभाव पड़ेगा और परिचालन लगत कम होगी। जबकि सीएनजी कारों और टैक्सियों के अलावा सीएनजी पर निर्भर स्कूल बसों और कैब संचालकों का मुनाफा बढ़ेगा। शहर में लगभग आठ हजार स्कूल बसें हैं, जिनमें से अधिकांश सीएनजी पर चलती हैं।
Previous articleएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ में भरी हुंकार, बोले – राजस्थान बचाएंगे भाजपा सरकार लाएंगे
Next articleमणिपुर बंद का ऐलान, सरकार को दिया 48 घंटे का समय