Mumbai: NCP नेता नवाब मलिक के बेटे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, वीजा आवेदन में जालसाजी का आरोप

केंद्रीय जांच ब्यूरो(CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के आरोपों का सामना कर रहे एनसीपी नेता नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अब उनके बेटे फराज मलिक के विरुद्ध कुर्ला थाने में जालसाजी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। फराज मलिक के विरुद्ध वीजा आवेदन में जाली दस्तावेज लगाने का आरोप है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

एक पुलिस अफसर ने बताया, एफआरआरओ ऑफिस ने जांच के दौरान पाया कि फराज मलिक और उनकी पत्नी हेमलीन द्वारा जमा किए गए प्रमाणपत्र फर्जी थे, जिसके बाद एफआरआरओ ने इस केस में कुर्ला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

पुलिस ने मलिक दंपती के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 465 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (का इस्तेमाल कर) समेत  विभिन्न IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। हालांकि, इस केस में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसके बाद भाजयुमो के एक पूर्व पदाधिकारी ने पूर्व मंत्री मलिक पर हमला बोलते हुए कहा, जो दूसरों पर धोखा देने का आरोप लगाते हैं, वे खुद कितने झूठे हैं। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles