मुंबई: मुंबई के एक फेमस होटल को मंगलवार यानी आज बम की धमकी से उड़ाने की धमकी भरा फोन आया है। मुंबई पुलिस के अनुसार एक अज्ञात शख्स ने होटल को फोन किया और कहा कि होटल में चार स्थानों पर बम लगाया गया हैं।
मुंबई के एक फेमस होटल को मंगलवार यानी आज बम की धमकी से उड़ाने की धमकी भरा फोन आया है। मुंबई पुलिस के अनुसार एक अज्ञात शख्स ने होटल को फोन किया और कहा कि होटल में चार स्थानों पर बम लगाया गया हैं।
A bomb threat call was received at a prominent hotel in Mumbai. An unidentified person called the hotel and said that bombs have been kept at four places in the hotel and demanded Rs 5 crore to defuse them. Case registered at Sahar PS u/s 336, 507 of IPC: Mumbai Police
— ANI (@ANI) August 23, 2022
साथ ही फोन करने वाले व्यक्ति ने बम को निस्क्रीय करने के लिए 5 करोड़ रुपये की डिमांड की. पुलिस ने आगे कहा कि सहार हवाईअड्डा पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 336, 507 के तहत केस दर्ज किया गया है।
कुछ दिन पहले 26/11 जैसा हमला करने की मिली थी धमकी
मुंबई पुलिस को बीते शनिवार को 26/11 जैसे हमले की धमकी भरा मैसेज प्राप्त हुआ था। मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल डिपार्टमेंट के वॉट्सएप नंबर पर पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरा संदेश भेजा गया था। इस संदेश में अज्ञात व्यक्ति ने लिखा कि अगर उसकी ‘लोकेशन ट्रेस’ की गई तो पाकिस्तान का मिलेगा। धमकी भरे संदेश में यह भी कहा गया है कि इंडिया में 6 लोग घटना को अंजाम देंगे। इसके बाद पुलिस ने हरकत में आ गई और मोहम्मद आसिफ नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया।