मस्क ने ट्विटर डील रद्द करने की घोषणा, जानें डील कैंसिल करने की वजह …

मस्क ने ट्विटर डील रद्द करने की घोषणा, जानें डील कैंसिल करने की वजह …
एलॉन मस्क ने आज एक बड़ा ऐलान कर कहा कि वह ट्विटर डील रद्द करने जा रहें है साथ ही उन्होंने ट्विटर पर अनुबंध तोड़ने का आरोप भी लगाया। उन्होने कहा ट्विटर ने अनुबंध के कई प्रोविजन्स तोड़े हैं इसलिए वो समझौता से पीछे हट रहे हैं। वहीं एलॉन मस्क के वकील ने ट्विटर पर लिखा

‘Mr. Musk ने इस मर्जर को टर्मिनेट कर रहे हैं।‘ट्विटर ने उनके साथ किए गए अनुबंध को ब्रीच किया है‘।‘मर्जर के दौरान एलॉन मस्क ने इस पर विश्वास किया‘था। वही मस्क की इस ऐलान के बाद ट्विटर का शेयर 7 प्रतिशत तक गिर गए। 
गौरतलब है  कि कुछ दिन पहले एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की घोषणा की थी ,जिसके बाद ट्विटर के बोर्ड ने एक साथ मिल कर एलॉन मस्क के ऑफर को स्वीकार  कर लिया था और ये डील इसी वर्ष पूरी होने वाली थी और अगर ये डील पूरी होती तो Twitter एक प्राइवेट कंपनी बन जाती। वहीं, यह सौदा कैंसल  हो जाने के बाद ट्विटर ने कहा कि वह कोर्ट  जाएंगे।
Previous articleमहाराष्ट्र CM और डिप्टी CM, राष्ट्रपति, नड्डा, शाह से किए मुलाकात, प्रधानमंत्री से भी करेंगे भेट
Next articlePT Usha राज्यसभा के लिए मनोनीत, जाने क्या है इनकी कहानी ….