दाढ़ी बढ़ाने वाले दरोगा को सस्पेंड करने का मामला, देवबंद के उलेमाओं ने CM योगी से की बड़ी मांग

साहरनपुर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत ( Baghpat ) में बगैर इजाजत दाढ़ी बढ़ाने वाले दरोगा इंतसार अली को निलंबित करने का मामला अब तूल पकड़ चुका है। सोशल मीडिया के बाद अब देवबंद (Deoband) के उलेमाओं ने एसपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सहारानपुर के देवबंद के उलेमाओं ने सरकार से एसपी को तत्काल निलंबित करने की मांग कर डाली है। वहीं

दरोगा का निलंबन गलत: उलेमा

देवबंद के उलेमाओं ने दरोगा इंतसार अली के निलंबन को गलत माना है। इत्तेहाद उलेमा-ए-हिन्द देवबंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारि मुस्तफा देहलवी ने कहा कि बागपत के एसपी अभिषेक सिंह साहब एक जिम्मेदार पद पर हैं, उन्हें इस तरह की कार्रवाई नहीं करनी चाहिए।तास्सुब की बुनियाद पर ऐसी कार्रवाई करना कतई ठीक नहीं है।

एसपी को सस्पेंड करने की मांग

देहलवी ने कि एसपी ने दरोगा इंतसार अली को महज दाढ़ी रखने के लिए लाइन हाजिर कर दिया। हम अपनी और अपनी तंजीमों की तरफ से इसकी सख्त अल्फाज में निंदा करते हैं। इतना ही नहीं हम यूपी की योगी सरकार और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इस तरह के गैरजिम्मेदार अधिकारी कोको नौकरी में बने रहने का कोई हक नहीं है। ऐसे लोगों को तत्काल सस्पेंड किया जाए।

यह भी पढ़ें: अब मास्क नहीं पहनने वालों की खैर नहीं, हाईकोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

एसपी की चेतावनी के बाद भी दरोगा जी ने बढ़ाई दाढ़ी

बता दें कि एसपी अभिषेक सिंह ने इंतसार अली को तीन बार दाढ़ी कटवाने की हिदायत दी थी, लेकिन दरोगा जी ने ऐसा नहीं किया। एसपी साहब ने इंतसार अली को ये भी कहा था कि अगर आपको दाढ़ी बढ़ानी है तो इसके लिए आपको पुलिस विभाग से अनुमित लेनी होगी, लेकिन दरोगा जी ने इस चेतावनी को अनदेखा किया और आखिर में उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा।

दरोगा इंतसार अली ने कुछ भी कहने से किया इनकार

इस पूरे मामले पर दरोगा इंतसार अली ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है। इंतसार अली सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो दरोगा इंतसार ने दाढ़ी रखने के लिए आईजी ऑफिस में अनुमति के लिए आवेदन किया था, लेकिन यह अब तक स्वीकार नहीं किया गया और अब ये कार्रवाई हो गई।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

एसपी अभिषेक सिंह के द्वारा इंतसार अली पर हुई इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर एक अलग बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों का कहना है कि ये कार्रवाई गलत है तो वहीं कुछ लोग इस एक्शन के समर्थन में आ गए हैं।

क्या कहता है कानून

पुलिस मैनुअल के अनुसार, सिख समुदाय के पुलिसकर्मियों को छोड़कर कोई भी अन्य अधिकारी या कर्मचारी दाढ़ी नहीं रख सकता और अगर कोई रखना चाहता है तो उसे प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। लेकिन दारोगा इंतसार अली बिना अनुमति के ही दाढ़ी रख रहे थे, जिसकी शिकायत मिल रही थी।

Previous articleपत्नी देगी पति को गुजारा भत्ता, जानें 10 साल बाद कोर्ट ने क्यों सुनाया ऐसा फैसला
Next articleबिहार में बोले PM नरेंद्र मोदी- भारत को कमजोर करने की साजिश रच रहे कुछ लोग