श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर बड़ा हादसा होते होते टल गया. यहां सैंट्रो कार में एक बड़े धमाके से अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि बनिहाल के पास जब सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था उसी समय अचानक एक धमाका हुआ. हालांकि इसमें किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है. काफिले में शामिल एक बस को मामूली नुकसान पहुंचा है.
खबरों की माने तो धमाका सिलेंडर फटने की वजह से हुआ है. दरअसल, यहां सैंट्रो कार ने सीआरपीएफ की गाड़ी को टक्कर मारी थी जिससे धमाका हुआ. कार सीआरपीएफ के काफिले के साथ चल रही थी.
Jammu & Kashmir: A blast has occurred in a car in Banihal, Ramban. More details awaited. pic.twitter.com/XpnzzlkOYF
— ANI (@ANI) March 30, 2019
आपको बता दें कि सुरक्षाबलों के काफिले के साथ किसी आम नागरिक के कार ले जाने की अनुमति नहीं है. पुलवामा हमले के बाद एसओपी जारी की गई थी जिसके मुताबिक, सुरक्षा बलों की मूवमेंट के दौरान किसी आम वाहन का हाईवे पर चलना वर्जित किया गया था. लेकिन जम्मू पुलिस ने बताया कि सेंट्रो कार में सिलिंडर ब्लास्ट हुआ है. धमाका इतना जोर का था कि उसका पिछला हिस्सा पूरी तरह से आग लगने के बाद गायब हो गया. वहीं कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.