Saturday, March 29, 2025

Nagaland News: नागालैंड में असम राइफल्स और नागा-विद्रोही आमने सामने, पेट्रोलिंग के दौरान हुआ संघर्ष

सुरक्षाबल के एक सूत्र ने शनिवार यानी आज बताया कि असम राइफल्स की एक टुकड़ी और अलगाववादी संगठन एनएससीएन (आईएम) सदस्यों के बीच नगालैंड के इंटंकी नेशनल पार्क में मामूली झड़प हो गई है। सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार शाम को हुई यह घटना लगभग 40 मिनट तक चली, हालांकि यह ज्यादा व्यापक रूप नहीं ले पाई ।

कई असम राइफल्स की टीमें 26 जनवरी के मौके पर 72 से 96 घंटे तक पेट्रोलिंग  के लिए बाहर थीं। एक गश्त दल अपनी पेट्रोलिंग पूरा करने के बाद शुक्रवार की शाम करीब चार बजे इंटांकी नेशनल पार्क में आराम करने के लिए ठहरे थे। अफसरों ने कहा, “ब्रेक के दौरान, पेट्रोलिंग टीम ने एनएससीएन (आईएम) के कैडरों को उसी रास्ते पर देखा और दोनों टीमों के बीच मामूली संघर्ष हो गया।”

सूत्रों के मुताबिक, समझौते के अनुसार इसे रोकने के लिए असम राइफल्स की पेट्रोलिंग टीम के अफसर ने अपने सैनिकों को हटाने का फैसला किया और यह सुनिश्चित किया कि झड़प आगे न बढ़े। घटना के कथित वीडियो में दोनों पक्षों के बीच बातचीत होती दिखाई गई जिसमें असम राइफल्स के जवानों ने दावा किया कि वे रास्ता भटक गए थे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles