नदियों को प्रदूषण मुक्त कराने के उपाय सीखेंगे सांसद, 6 सांसदों की टीम पहुंची लखनऊ

उत्तर प्रदेश में नदियों को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए अब सांसद उपाय सीखेंगे, जिसके लिए बीजेपी के 6 सासंदों की टीम लखनऊ पहुंच चुकी है. दरअसल, नमामि गंगे योजना के तहत नदियों की जांच करने और उन्हें प्रदूषण मुक्त करने के उपाय सीखने के लिए मंगलवार को बीजेपी की 6 सासंदों की टीम लखनऊ पहुंची है.

ये भी पढ़ें: शहीद सुबोध की बहन का संगीन आरोप, अखलाक केस के कारण भाई को मरवाया पुलिस ने

टीम के सदस्य आज जल निगम और नगर निगम के अधिकारियों के साथ गोमती में गिर रहे नालों और भरवारा STP भी जाएगी. STP से गोमती में गिर रहे संशोधित जल की गुणवत्ता भी परखेंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles