Shradha murder case latest news: लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर के मर्डर का आरोपी 28 वर्षीय आफताब अमीन पूनावाला का नार्को एनालिसिस टेस्ट बृहस्पतिवार यानी आज दिल्ली के रोहिणी के एक हॉस्पिटल में पूरा हुआ। आरोपी को दो घंटे तक कड़ी निगरानी में रखा जाएगा, जिसके बाद मनोवैज्ञानिक इलाज के जरिए उसे सामान्य किया जाएगा। होश आने पर पुलिस आफताब को तिहाड़ जेल ले जाएगी।
स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) जोन-2 IPS सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि पुलिस स्टेशन महरौली प्रकरण में दर्ज प्राथमिकी संख्या 659/22 यू / एस 365/302/201 के आरोपी आफताब के नार्को टेस्ट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
आरोपी के नार्को टेस्ट के दौरान एक सीनियर एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट, एफएसएल का एक मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ (आफताब से सवाल पूछने वाला एक ही व्यक्ति) एक ओटी अटेंडेंट और एफएसएल के फोटो स्पेशलिस्ट (जिन दोनों का नार्को टेस्ट रिकॉर्ड किया गया था) ओटी में उपस्थित थे. सवाल पूछने से पूर्व आफताब को एनेस्थीसिया दिया गया और तीन फेज में प्रश्न पूछे गए।