पीएम मोदी ने की हार स्वीकार, कांग्रेस,TRS और MNF को दी जीत की बधाई

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ट्वीट किया और कांग्रेस,TRS और MNF को जीत की बधाई देते हुए खुद हार स्वीकार की. उन्होंने जहां कांग्रेस,TRS और MNF को जीत की बधाई दी तो वहीं कहा कि भाजपा विनम्रता से लोगों के फैसले को स्वीकारती है. साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान की जनता को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमें राज्य की सेवा का मौका दिया. इन राज्यों में बीजेपी सरकारों ने लोगों की भलाई के लिए जीतोड़ मेहनत की है.

जनता का किया धन्यवाद

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा ‘जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. सेवा का मौका देने के लिए एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता का धन्यवाद. इन राज्यों में बीजेपी की सरकारों ने जनता की भलाई में काम किया.’ पीएम मोदी ने इसके बाद दो ट्वीट और किए, जिसमें से दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘कांग्रेस को जीत के लिए बधाई. तेलंगाना में केसीआर और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट को शानदार जीत के लिए बधाई.’

कार्यकर्ताओं का किया शुक्रिया

वहीं उन्होंने अपने तीसरे और आखिरी ट्वीट में बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा ‘बीजेपी कार्यकर्ताओँ के परिवारों ने दिन-रात काम किया. कड़ी मेहनत के लिए कार्यकर्ताओं को सलाम. हार और जीत जिंदगी के अभिन्न हिस्से हैं. आज के नतीजे हमें और कड़ी मेहनक के लिए प्रेरित करेंगे.’ साथ ही अमित शाह ने भी के सी राव को जीत की बधाई दी.

Previous articleशक्तिकांत दास बने RBI गवर्नर, नोटबंदी लागू करने में निभाई थी अहम भूमिका
Next articleक्या NOTA बना बीजेपी की हार की सबसे बड़ी वजह? यहां जानिए