Narendra Modi Birthday: PM नरेंद्र मोदी के बर्थडे पर कई फिल्म हस्तियों ने दी बधाई

Narendra Modi Birthday: PM नरेंद्र मोदी के बर्थडे पर कई फिल्म हस्तियों ने दी बधाई

Narendra Modi Birthday: पीएम नरेंद्र मोदी को अवतरण दिवस की शुभकामनाएं देने का हुजूम लगा हुआ है। उनके लिए देश-विदेश से बधाई वाले संदेश प्राप्त हो रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी सहित देश और विश्व के कई दिग्गजों और संवैधानिक पदों पर बैठी शख्सियतों ने मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के मौके पर बधाई दी हैं। नरेंद्र मोदी का अवतरण दिवस को भारतीय जनता पार्टी  पूरे देश में हर्षो उल्लास के साथ मना रही है। यूपी  में उनके जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा आज से प्रारंभ होकर गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर तक चलेगा।

अभिनेत्री कंगना ने दी बधाई

बॉलीवुड के सितारों ने भी नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बधाई भरे संदेश भेजे हैं। इस अवसर पर बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी विश किया है। उन्होंने मोदी को सबसे ताकतवर  इंसान बता कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा, ‘बचपन में चाय बेचने से और एक ग्रह पर एक शक्तिशाली शख्स बनने तक…क्या अतुलनीय सफर है आपका, आपकी लंबी आयु की कामना करती हूं…, आप राम और कृष्ण की तरह पीएम मोदी अमर हैं। उनकी विरासत को कोई मिटा नहीं सकता।’

अनुपम खेर ने दी शुभकामनाएं

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने पीएम के रूप में नरेंद्र मोदी का शपथ लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, ‘आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी। आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करे। आप अपनी शपथ की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयत्न कर रहे हैं। सालों तक करते रहेंगे। आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद। जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रधानमंत्री मोदी जी।’

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने लिखा, ‘आपकी दूर दृष्टि, आपकी गर्मजोशी और काम करने की आपकी क्षमता जैसी आपकी कुछ जीचें मुझे बहुत प्रेरित करती हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं नरेंद्र मोदी जी।’ अक्षय कुमार ने उनके साथ तस्वीर भी शेयर की है।

Previous articleअवतरण दिवस पर मां का आशीर्वाद तो नही ले पाया,लेकिन आज लाखो माताओं का आशीर्वाद प्राप्त हुआ : पीएम मोदी
Next articleUN: 26/11 हमले के कमांडर को ग्लोबल ट्रेरिस्ट घोषित करने पर ड्रैगन का रोड़ा