कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 600 करोड़ के काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की नींव रखी. इसके बाद मोदी उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे. यहां निराला नगर मैदान पर आयोजित रैली स्थल से प्रधानमंत्री 6620 करोड़ की सौगात दी. यहां पीएम मोदी ने लखनऊ मेट्रो रेल के सेकंड फेज का उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाकर मेट्रो को रवाना किया.
इसके बाद इसके बाद उन्होंने नमामि गंगे और पनकी पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. मंच पर चढ़ते ही पीएम मोदी ने देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे जवानों के लिए तीन बार भारत माता की जय के नारे लगवाए. उन्होंने कहा कि नारों की गूंज सीमा पर खड़े जवानों को सुनाई देनी चाहिए.
मोदी ने अपने संबंधोन में सौभाग्य योजना के तहत जनता को दी गयी सुविधा के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कानपुर के डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को बिजली कनेक्शन देकर उनके जीवन से अंधेरा मिटाया गया है. कानपुर के लोगों के लिए हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा पहले की सरकारों की नियत काम करने की होती तो अंधेरा पहले ही दूर हो जाता.
मोदी ने पूर्व की सरकारों पर तंज कसते हुए कहा करोड़ो रुपए गंगा को अविरल बनाने के नाम पर लिए गए लेकिन गंगा की गंदगी दूर नहीं हुई. तिजोरी तो खाली हो गयी लेकिन गंगा जी में गंदगी बनी ही रही. भाजपा ने देश की जनता को यकीन दिलाया है कि नामुमकिन भी अब तो मुमकिन है.
मोदी ने कहा यूपी में शुरू हो चुके डिफेंस कॉरिडोर की पूरी ताकत कानपुर को मिलने वाली है. पूरे यूपी में सड़कों, हाईवे, एक्सप्रेस वे, रेलवे, एयर वे का जाल बिछाया जा रहा है. कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी जा चुकी है. जल्द ही कानपुर को जाम की समस्या से भी निजात मिल जाएगी.
मोदी ने कहा कि अब तक पीएम आवास के अंतर्गत देश में लगभग डेढ़ करोड़ घर बन चुके हैं. इससे पहले की सरकार 25 लाख घर ही बना पायी थी. गंगा को साफ करने में हजारों करोड़ रूपये गया लेकिन पॉकेट में या पानी में किसी को पता नहीं चला.
उन्होंने कहा, स्वार्थ की राजनीति के कारण राजनीतिक विरोधी जो बयानबाजी कर रहे हैं उसका लाभ आतंकी के सरपर्ती उठा रहे हैं. आज जब पाकिस्तान पर पूरी दुनिया का दबाव हैं. आज पाकिस्तान रंगे हाथों पकड़ा गया है, पूरी दुनिया में कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचा है.
सीएम योगी ने कहा कि अब तक जिन कार्यों को नामुमकिन कह कर देश की जनता को वंचित रखा गया था 2014 के बाद मोदी जी ने उसे मुमकिन बना दिया. क्योंकि मोदी हैं तो सबकुछ मुमकिन हैं, उन्होंने नामुमकिन को मुमकिन बना दिया. सीएम योगी ने लगाए मोदी हैं तो मुमकिन हैं के नारे.