नई दिल्ली: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 25 दिसंबर मंगलवार को 94वीं जयंती है. इस मौके पर उनकी समाधि ‘सदैव अटल’ स्मृति स्थल को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी राजघाट के पास स्थित सदैव अटल स्मृति स्थल पर आयोजित प्रार्थना में हिस्सा लेंगे.
भाजपा के पितृ पुरुष, कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक, हमारे प्रेरणा स्रोत भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर सादर नमन। #AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/7twdyshZFi
— BJP (@BJP4India) December 25, 2018
ये हैं इस स्थल की खासियत
आज अटल बिहारी की 94वीं जयंती पर देश को ‘सदैव अटल’ स्मृति स्थल समर्पित किया जाएगा, तो वहीं इसकी कई विशेषताएं हैं. इसके चारों ओर तीन मीटर की नौ दीवारें बनाई गई हैं. जिन पर लगाए ग्रेनाइट पर सुनहरे अक्षरों में अटल जी की प्रमुख कविताओं की पंक्तियों को लिखा भी गया है.
हम सबके प्रिय, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।
Tributes to Atal Ji on his Jayanti. We reiterate our commitment towards creating the India he dreamt of. pic.twitter.com/CnD1NtQCWp
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2018