Thursday, April 3, 2025

नरेश अग्रवाल की भी फिसली जुबान, रामगोपाल यादव, मायावती और अखिलेश पर दिया विवादित बयान

हरदोई। भाजपा नेता और पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल की भी जुबान फिसल गई. उन्होंने रामगोपाल यादव को विभीषण, मायावती को होलिका और अखिलेश यादव को कुपूत कह दिया. नरेश यहीं नहीं रुके. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी बनियों की पार्टी है.

नरेश अग्रवाल ने कहा कि अखिलेश कैसे मुलायम के पुत्र हैं. वह सपूत नहीं कपूत हैं. इसके बाद उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि अखिलेश से सवाल यह है तुम्हारी बुआ कहा से पैदा हो गई. क्या माया कह सकती हैं कि मुलायम उनके भाई हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि होली आने वाली है उसमें भी बुआ और बबुआ बैठे थे, जब दहन हुआ था. पूर्व सीएम खुद को बबुआ कहलाये सब कुछ यही से खत्म हो गया. तंज कसते हुए नरेश बोले कि एक पप्पू है एक बबुआ है.

नरेश ने सीबीआई और ईडी के छापों के बारे में कहा कि हमको छापा पड़वाना होता तो ऐसी जगह पड़वाते जहां कुछ मिले. मायावती के यहां छापा पड़वाते क्योंकि सबको पता है कि वह 15 करोड़ में टिकट बेच रही हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles