नासा ने अल-नीनो से जुड़ी फोटो शेयर की है। अंतरिक से कैप्चर की गई इन तस्वीरों में धरती पर गर्म लहर नजर आ रही है। प्रशांत महासागर में गर्म पानी की एक लहर दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी तट से पूर्व की तरफ जा रही है। हालांकि यह मार्च-अप्रैल की है। सैटेलाइट ने यह फोटो 24 अप्रैल 2023 की है। मई का महीना ठंडा हुआ, फिर अचानक गर्मी तेज हो गई है।
नासा की सैटेलाइट से मिली तस्वीरों में केल्विन लहरें प्रशांत महासागर में भारत की तरफ आ रही है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया की तरफ बढ़ रही है। इनकी ऊंचाई में 2 से 4 इंच ऊंची है। इनकी चौड़ाई की बात करें तो हजारों किलोमीटर तक फैली हुई है।
साइंटिस्ट जोश विलिस जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी में सेंटीनल-6 माइकल फ्रीलिश सैटेलाइट पर काम करते हैं। साइंटिस्ट जोश का कहना है कि हम इस अल-नीनो पर बाज की तरह नजर रख रहे है। यदि यह लहरे बड़ी होती है तो पूरी दुनिया में भयानक गर्मी पड़ेगी।