Thursday, April 3, 2025

सौरभ शुक्ला की फोटो से हुई छेड़छाड़, भड़के एक्टर ने मुंबई पुलिस और मुख्यमंत्री से की शिकायत

नई दिल्ली, एंटरटेन्मेन्ट डेस्क। नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर सौरभ शुक्ला हाल ही में अपने ऊपर बने मीम को देखकर भड़क गए और उसकी शिकायत उन्होंने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से कर दी। ‘नायक’, ‘मोक्ष’, ‘जॉली एलएलबी’, ‘गुंडे’, ‘किक’ और ‘पीके’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके सौरभ शुक्ला ने शिकायत के साथ वो फोटो भी अटैच की, जिसे देखकर उनका पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा है।

इस फोटो में सौरभ शुक्ला एक काले रंग के बोर्ड के पास खड़े नजर आ रहे हैं, जिस पर लिखा गया है, ‘डियर पुलिस, जो लोग लॉकडाउन में सड़कों पर घूम रहे हैं उन्हें सजा देने के बजाय उन्हें कोरोना मरीजों की सेवा में लगा दिया जाए क्योंकि इन लोगों को विश्वास है कि कोरोना उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता।’

इसी फोटो को लेकर मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए सौरभ शुक्ला ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘इस वक्त इस तरह के गैरजिम्मेदाराना मीम्स काफी नुकसानदेह हैं। ये फर्जी तस्वीर सोशल मीडिया पर फैली हुई है। जिस तरह से यहां तस्वीर और कंटेंट के साथ छेड़खानी कर बिगाड़ा गया है, उसे किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता। मैं बहुत डिस्टर्ब्ड हूं और गहरा धक्का लगा है।’

सौरभ शुक्ला की इस शिकायत पर मुंबई पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लिया और एक्टर के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘आपकी शिकायत को साइबर सेल और सोशल मीडिया लैब को भेज दिया गया है, ताकि जरूरी एक्शन लिया जा सके।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles