नई दिल्ली, एंटरटेन्मेन्ट डेस्क। नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर सौरभ शुक्ला हाल ही में अपने ऊपर बने मीम को देखकर भड़क गए और उसकी शिकायत उन्होंने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से कर दी। ‘नायक’, ‘मोक्ष’, ‘जॉली एलएलबी’, ‘गुंडे’, ‘किक’ और ‘पीके’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके सौरभ शुक्ला ने शिकायत के साथ वो फोटो भी अटैच की, जिसे देखकर उनका पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा है।
इस फोटो में सौरभ शुक्ला एक काले रंग के बोर्ड के पास खड़े नजर आ रहे हैं, जिस पर लिखा गया है, ‘डियर पुलिस, जो लोग लॉकडाउन में सड़कों पर घूम रहे हैं उन्हें सजा देने के बजाय उन्हें कोरोना मरीजों की सेवा में लगा दिया जाए क्योंकि इन लोगों को विश्वास है कि कोरोना उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता।’
इसी फोटो को लेकर मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए सौरभ शुक्ला ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘इस वक्त इस तरह के गैरजिम्मेदाराना मीम्स काफी नुकसानदेह हैं। ये फर्जी तस्वीर सोशल मीडिया पर फैली हुई है। जिस तरह से यहां तस्वीर और कंटेंट के साथ छेड़खानी कर बिगाड़ा गया है, उसे किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता। मैं बहुत डिस्टर्ब्ड हूं और गहरा धक्का लगा है।’
Such irresponsible memes are most harmful in such times. This fake image has been circulated on social media. Totally unacceptable that an image and content distortion has been made. I am deeply shocked and disturbed. @MumbaiPolice @CMOMaharashtra pic.twitter.com/mOJ2nwApP1
— saurabh shukla (@saurabhshukla_s) April 19, 2020
सौरभ शुक्ला की इस शिकायत पर मुंबई पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लिया और एक्टर के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘आपकी शिकायत को साइबर सेल और सोशल मीडिया लैब को भेज दिया गया है, ताकि जरूरी एक्शन लिया जा सके।’
We have forwarded your complaint to the cyber cell and social media lab for further necessary action.
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 19, 2020