National Herald Case: खड़गे को ED के समन पर कांग्रेस हुई खफा, कहा-सांसदों का इस तरह अपमान रुकना चाहिए

National Herald Case: खड़गे को ED के समन पर कांग्रेस हुई खफा, कहा-सांसदों का इस तरह अपमान रुकना चाहिए

नेशनल हेराल्ड अखबार मामले की जांच कर रही ईडी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता  मल्लिकार्जुन खड़गे को समन भेजने का कांग्रेस ने काफी विरोध किया है। दल के प्रवक्ता व सीनियर नेता जयराम रमेश ने इस पर कड़ी आपत्ति ब्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस को नीचा दिखाने की कोशिश है। 

कांग्रेस  के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि  मल्लिकार्जुन खड़गे इस केस में आरोपी नहीं हैं, फिर भी उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय को आश्वस्त किया है कि वह जांच में पूर्ण  सहयोग करेंगे। जब संसद सत्र नहीं चल रहा होगा तब वे सवाल जवाब के लिए हाजिर होंगे। राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक रमेश ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला  व राज्यसभा सभापति से संसद सदस्यों को अपमान नहीं करने की अपील की है।

Previous articleकरण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जल्द बंधेंगे शादी के बंधन में ,एक्टर ने खुद किया खुलासा !
Next articleसंजय राउत आज फिर होंगे कोर्ट में पेश , ईडी कर सकती है रिमांड बढ़ाने की मांग