National Mayor Conference: PM मोदी आज दो दिवसीय मेयर कॉन्फ्रेंस का करेंगे शुभारंभ,121 मेयर व डिप्टी मेयर कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 20 सितंबर को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित दो दिवसीय नेशनल मेयर कॉन्फ्रेंस का ऑनलाइन अभिमुखीकरण  करेंगे। इसकी जानकारी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने साझा की । उन्होंने कहा कि पूरे भारत में बीजेपी काबिज शहरी स्थानीय निकायों के 121 मेयर और डिप्टी मेयर इस दो दिवसीय आयोजन में शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस बीजेपी के सुशासन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

बीजेपी राष्ट्रीय सचिव  ने कहा कि पीएम मोदी ऑनलाइन मंगलवार यानी आज प्रातः नेशनल मेयर कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करेंगे साथ ही वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। साथ ही मोदी पीएम शहरी विकास योजना पर आमंत्रित अतिथियों का मार्गदर्शन करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे, जबकि दो दिनों में हिस्सा लेने वाले अन्य लोगों में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम  देवेंद्र फडणवीस शहरी विकास के लिए अपने विचारों  को साझा करेंगे और हरदीप पुरी अतिथियों को शहरी स्थानीय निकायों के लिए कई सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles