Rajiv Gandhi assassination case: भारत के पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या के दोषियों को रिहा करने के मामले में कांग्रेस अब सर्वोच्च न्यायालय में रिव्यू पिटीशन दाखिल करने की तैयारी में है. सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिन पूर्व राजीव गांधी मर्डर केस में 6 दोषियों को जेल से रिहा करने का फैसला सुनाया था.
अब कांग्रेस इस आदेश को चुनौती देगी, प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी यह अर्जी बुधवार यानी 23 नवंबर को अदालत में दाखिल करने करेगी. इससे पूर्व दोषियों की रिहाई के विरुद्ध केंद्र सरकार भी सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार अर्जी दाखिल कर चुकी है
वहीं इससे पहले 11 नवंबर को सर्वोच्च न्यायालय ने राजीव गांधी मर्डर केस में उम्र कैद की सजा काट रहे नलिनी श्रीहरन और आर.पी. रविचंद्रन को समय से पहले छोड़ने का फैसला सुनाया था. जस्टिस बी.आर. गवई और जस्टिस बी.वी. नागरत्न की बेंच ने कहा कि केस के दोषियों में एक आरोपी ए.जी. पेराविलन के केस में सुप्रीम कोर्ट का पहले सुनाया गया आदेश इन दोनों के केस में भी लागू होता है .