केंद्र सरकार में मंगलवार यानी 22 नवंबर को एक साथ 71 हजार युवाओं को परमानेंट नौकरी का नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। देश के पीएम नरेंद्र मोदी, मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने दीवाली पर भी रोजगार मेले के तहत तकरीबन 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया था। केंद्र सरकार की कोशिश है कि अनेक मंत्रालयों और विभागों में रिक्त पड़े पदों को मिशन मोड में डेढ़ वर्ष के भीतर भर दिया जाए। इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है।
पीएम मोदी ने जून में केंद्र के सभी मिनिस्ट्री और डिपार्टमेंट को इस दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया था। दीपावली पर आयोजित हुए रोजगार मेले में पूरे भारत से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र दिया गया था। इनमें ग्रुप A, ग्रुप B (राजपत्रित), समूह-बी (अराजपत्रित) और ग्रुप C की नियुक्तियों के साथ ही केंद्रीय सशस्त्र बल, उपनिरीक्षक, आरक्षी, कनिष्ठ लिपिक (एलडीसी), स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, रेलवे एमटीएस जैसे पद सम्मिलित थे।
रोजगार मेले में केंद्र सरकार के कई मंत्री भी हिस्सा लिए थे। ये मंत्री विभिन्न राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे। इन्होंने वहां आसपास के युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा था।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा, अनुराग ठाकुर चंडीगढ़, पीयूष गोयल महाराष्ट्र और मनसुख मांडविया गुजरात से रोजगार मेले में हिस्सा लिए थे। इसके अतिरिक्त अन्य केंद्रीय मंत्री और एमपी भी अपने-अपने क्षेत्र में उन युवाओं के बीच मौजूद रहे थे, जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाना था।