Kashi Tamil Sangamam: देश के पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में ‘काशी तमिल संगम’ के आयोजन स्थल पर पहुंचे, इस अवसर पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के एंफीथिएटर कैंपस में काशी-तमिल संगमम का अभिमुखीकरण किए. इस दौरान वह तमिलनाडु के प्रमुख मठ मंदिरों के अधीनम (महंत) को सम्मानित करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi inaugurates ‘Kashi Tamil Sangamam’ in Varanasi, Uttar Pradesh.
(Source: DD) pic.twitter.com/ShHHhvgFLI
— ANI (@ANI) November 19, 2022
साथ ही तमिल प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्रों से बातचीत भी करेंगे. पीएम मोदी आज दोपहर दो बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचें, यहां से वह हेलीकॉप्टर से काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हेलीपैड तक गए. आयोजन में मोदी काशी से तमिलनाडु के अटूट संबंधों पर आयोजित प्रदर्शनी व मेले का भी अभिमुखीकरण किए. मोदी व तमिलनाडु से आए अतिथियों का स्वागत नादस्वरम से किय़ा गया.
पीएम आयोजन स्थल पर तकरीबन पौने दो घंटे समय बिताए. स्वागत संबोधन के पश्चात नरेंद्र मोदी तमिल भाषा में लिखी गई धार्मिक पुस्तक तिरुक्कुरल व काशी-तमिल संस्कृति पर लिखी पुस्तकों का विमोचन करने के पश्चात तमिलनाडु से आए 210 छात्रों से बातचीत किए.
#WATCH | Music maestro Ilayaraja performs at ‘Kashi Tamil Sangamam’, along with others, in Varanasi, Uttar Pradesh.
PM Narendra Modi, CM Yogi Adityanath and others present at the event. pic.twitter.com/0qNnqEegFf
— ANI (@ANI) November 19, 2022