आगामी वित्त वर्ष के बजट (Budget 2023-24) के लिए तैयारियां प्रारंभ हो रही हैं. इसी के तहत आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) बजट-प्री मीटिंग की शुरुवात करेंगी. सबसे पूर्व सीतारमण उद्योग जगत के दिग्गजों और इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री के साथ क्लाइमेट चेंज सेक्टर के जानकारों से मुलाकात करेंगी.
फाइनेंस मिनिस्ट्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
वित्त मंत्रालय की तरफ से कल ट्वीट करके ये जानकारी साझा की गई है कि ये मीटिंग डिजिटल तरीके से होंगी और इनमें हितधारक 2023-24 के बजट के लिए अपनी राय देंगे. वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में लिखा, “वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2023 का बजट पूर्व विचार-विमर्श सबसे पहले उद्योग जगत के अगुवाओं और अवसंरचना तथा जलवायु परिवर्तन के विशेषज्ञों के साथ दो समूहों में करेंगी. इसका आयोजन 21 नवंबर 2022 को होगा.”
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman will start her #PreBudget2023 consultations with different stakeholder Groups from tomorrow, 21st Nov 2022, in New Delhi, in connection with the forthcoming Union Budget 2023-24. The meetings will be held virtually. (1/2) pic.twitter.com/0UTOXNRv5a
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) November 20, 2022
प्राप्त जानकारी की माने तो , चार दिनों तक निर्मला सीतारमण की भिन्न -भिन्न क्षेत्रों के एक्सपार्ट्स के साथ कुल सात मीटिंग्स होंगी. इसके तहत वित्त मंत्री 22 नवंबर यानी मंगलवार को कृषि एवं कृषि प्रसंस्करण उद्योग के लोगों, वित्तीय क्षेत्र एवं पूंजी बाजार के प्रतिनिधियों से भेट करेंगी.
24 नवंबर को वह सर्विस सेक्टर और ट्रेड आर्गनाइजेशन के प्रतिनिधियों, हेल्थ , एजुकेशन, जल एवं साफ-सफाई सहित सामाजिक क्षेत्र के जानकारों के साथ मीटिंग करेंगी. केंद्रीय वित्तमंत्री व्यापार संघों के प्रतिनिधियों और अर्थशास्त्रियों के साथ 28 नवंबर को प्री -बजट मीटिंग करेंगी.