पूरे भारत में आज यानी 31 अक्टूबर को देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर को भारत राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मानता है। देश के मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी लौहपुरुष की जयंती पर केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे हैं। यहां उन्होंने देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल की विशाल प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और जल चढ़ाकर उनको याद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिन की गुजरात यात्रा का आज दूसरा दिन है।
मोदी ने लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल को नमन करने के पश्चात केवड़िया परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड आयोजन में शिरकत किए। विभिन्न प्रदेशों की पुलिस बल के जवानों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर परेड निकाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका जायजा लिया। उन्होंने आरंभ 2022 में प्रशिक्षु पुलिस अफसरों को संबोधित किया। यह ‘आरंभ’ प्रोग्राम का चौथा सीजन था और इस वर्ष की थीम ‘अमृत काल में सुशासनः डिजिटल टेक्नोलॉजीज, फाउंडेशन टू फ्रंटियर्स’ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर BSF और 5 प्रदेशों के पुलिस बलों ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने परेड में शामिल हुए। अंबाजी का आदिवासी बच्चों का संगीत बैंड प्रोग्राम का विशेष आकर्षण रहा। ऐसा बताया जाता है कि इस बैंड के मेंबर कभी अंबाजी मंदिर में भीख मांगते थे। इसके अतिरिक्त, PM मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में 2 पर्यटन स्थलों- भूलभुलैया (मेज गार्डन) और मियावाकी वन का शुभारंभ किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi pays tribute at the Statue of Unity in Kevadiya, Gujarat on the occasion of the birth anniversary of #SardarVallabhbhaiPatel
(Source: DD News) pic.twitter.com/3QjMwjUCEX
— ANI (@ANI) October 31, 2022
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi participates in #NationalUnityDay programme in Kevadiya, Gujarat on the occasion of the birth anniversary of #SardarVallabhbhaiPatel
(Source: DD News) pic.twitter.com/rp6UpdhOGr
— ANI (@ANI) October 31, 2022