नई दिल्ली: पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान दौरे को लेकर उनकी आलोचना हो रही है. वहीं हो रही आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर पाकिस्तान गए थे. वहीं उन्होंने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी आलोचना करने वाले यू टर्न लेकर अपना ही थूका चाट रहे हैं.
राहुल गांधी के कहने पर गया पाक
शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू से जब पूछा गया कि सीएम अमरिंद सिंह ने तो उनको पाकिस्तान जाने से मना किया था तो फिर वो वहां क्यों गए? इस पर सिद्धू ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के कम से कम 20 नेताओं और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उनको जाने के लिए कहा था. इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धू से जब दोबारा यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उनके कैप्टन हैं और वो उन्हीं के कहने पर पाकिस्तान गए थे. वहीं अमिरंदर सिंह के बारे में सिद्धू ने कहा कि वो उनके पिता जैसे हैं और उनको पहले ही बता दिया था कि वो पाकिस्तान जाने का वचन दे चुके हैं.
आलोचकों को सिद्धू का जवाब
वहीं सिद्धू ने उनके पाकिस्तान जाने पर विरोध करने वालों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पहली बार पाकिस्तान जाकर वहां करतारपुर कॉरिडोर पर बात की तो उनकी आलोचना करने वालों ने उनका मजाक उड़ाया. सिद्धू ने कहा कि अब उनकी आलोचना करने वाले यू टर्न लेकर अपना ही थूका चाट रहे हैं.