नई दिल्ली। 15 मार्च के बाद कभी भी लोकसभा चुनावों का ऐलान हो सकता है। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी लिस्ट जारी कर रही हैं और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही है। बीजेपी अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुकी है और कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट आज जारी कर सकती हैं। लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा दावा किया है कि उन्हें आप में आने का न्योता दिया गया है और भी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से। तो चलिए जानते हैं कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने हालिया इंटरव्यू में क्या कहा।
“Nothing Concealed All Revealed” pic.twitter.com/I5pDP6x2J5
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 6, 2024
एक इंटरव्यू में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू से पूछा गया है कि खबर है कि आप भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस बात का जवाब देते हुए मुझे भाजपा ने नहीं बल्कि किसी और ने संपर्क किया। असल में मेरे पास भगवंत मान साहब थे और मुझसे मिले थे। उनका कहना था कि अगर मैं उन्हें कांग्रेस में शामिल करा दूं तो वो डिप्टी बनने तक को राजी है और उन्होंने ये भी ऑफर रखा कि मैं अगर आप में शामिल हो जाऊं तो तब भी वो मेरे डिप्टी बनने को तैयार हैं। सिद्धू ने आगे कहा कि हमारी मुलाकात कब हुई और कहां हुई…मैं ये भी बता सकता हूं..अगर किसी को यकीन न हो।
My interview with ABP News pic.twitter.com/OQmdjPTLrP
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 7, 2024
सिद्धू ने अपने में कहा कि वो कांग्रेस और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और उनके साथ धोखा नहीं कर सकते हैं, लेकिन अगर भगवंत सिंह कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं, तो उनका खुले दिल से स्वागत है। बता दें कि खुद सिद्धू ने इस इंटरव्यू का क्लिप अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर शेयर किया है लेकिन अभी तक सिद्धू के दावे को लेकर भगवंत मान और आप की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।