पंजाब कांग्रेस के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की ‘आवाज’ पर कुछ समय के लिए डॉक्टरों ने बैन लगा दिया है। उन्हें ज्यादा बोलने की इजाजत नहीं दी गई है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने बीते 28 दिनों में 80 रैलियां की हैं, जिनमें लगातार भाषण देने के कारण उनके गले की वोकल कॉर्ड को नुकसान पहुंचा है।
बीते रविवार जब सिद्धू डॉक्टरों के पास पहुंचे, तो उन्हें दवाएं और इंजेक्शन दिए गए। डॉक्टरों ने सिद्धू को अगले चार दिन बिल्कुल शांत रहने की सलाह दी है।
डॉक्टरों ने मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू के गले पर नजर रखी जा रही है। अगले 48 घंटे उनके गले के लिए गंभीर हैं। इसके बाद उन्हें राहत महसूस होगी।
बताया जा रहा है कि अब चार दिन के बाद ही सिद्धू चुनाव प्रचार के लिए लौट सकेंगे। हालांकि तब तक आखिरी चरण का प्रचार करीब-करीब खत्म हो जाएगा।