नई दिल्ली: दिल्ली खान मार्केट में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के आरोपी नवनीत कालरा को दिल्ली की साकेट कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया. रविवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नवनीत कालरा को गिरफ्तार किया था. कालरा को पुलिस ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश किया. दिल्ली पुलिस ने पांच दिन की रिमांड मांगी. नवनीत कालरा के वकील ने इसका विरोध किया.
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में नवनीत कालरा के तीन रेस्तरां से कुछ दिन पहले 500 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त हुए थे और वह उसके बाद फरार था. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोविड-19 मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण उपकरण माने जाते हैं और संक्रमण की दूसरी लहर में इनकी भारी मांग है.
हाल में पुलिस की छापेमारी में कालरा के तीन रेस्तरां- खाना चाचा, नेगा जू और टाउन हॉल- से 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए गए थे. इस मामले की जांच बाद में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी. पुलिस ने दावा किया था कि इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को चीन से आयात किया गया था और 50 से 70 हजार रुपये में बेचा जा रहा था जबकि इनकी वास्तविक कीमत 16 से 22 हजार के बीच थी.
दअसल, इस मामले की शुरुआत 6 मई को हुई थी जब लोधी थाना पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए थे. इन लोगों से पूछताछ के बाद ही खान मार्केट के कुछ रेस्त्रां में ऑक्सीजन कंसंट्रेर छिपाए होने का सुराग मिला था.